Jobs Haryana

Kaithal news: 3.5 लाख रुपये की बुलेट के लिए 5.30 लाख रुपये का नंबर लिया, जानें क्या है खास बात

गुहला खंड के गांव माजरी के हरविंदर सिंह ने अपनी बुलेट बाइक के लिए वीआईपी नंबर एचआर 09 एच- 2222 को 5 लाख 30 हजार रुपये की बोली पर खरीदा है।
 | 
 3.5 लाख रुपये की बुलेट के लिए 5.30 लाख रुपये का नंबर लिया, जानें क्या है खास बात

Kaithal news: गुहला खंड के गांव माजरी के हरविंदर सिंह ने अपनी बुलेट बाइक के लिए वीआईपी नंबर एचआर 09 एच- 2222 को 5 लाख 30 हजार रुपये की बोली पर खरीदा है। वहां से चीका के जगदेव सिंह ने नंबर HR 09 H- 7777 के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये की बोली लगाई है.

 

 

गांव बदसुई के राजेश कुमार ने HR 09H-9000 नंबर के लिए 2 लाख 31 हजार रुपये की बोली लगाकर यह नंबर खरीदा है.

 

SDM कार्यालय गुहला ने गुरुवार को वाहनों के पंजीकरण के लिए एच सीरीज शुरू कर दी है। मंगलवार को नायब तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में कार्यालय में इस सीरीज के वीआईपी नंबरों की नीलामी की गई। नीलामी में कुल 32 नंबर रखे गए थे, जिनमें से बोलीदाताओं ने 18 नंबरों पर बोली लगाई।

पहले तीन नंबरों से ही प्रशासन को 11 लाख 11 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. सभी 18 नंबरों से सरकार को कुल 18 लाख 36 हजार 100 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. बोली पर खरीदी गई गाड़ियों के महंगे नंबरों को लेकर क्षेत्र में दिनभर चर्चा होती रही।

Latest News

Featured

You May Like