Jobs Haryana

Jaya Kishori Boyfriend: जया किशोरी ने आखिर खोल दिया अपने बॉयफ्रेंड का राज, जानें किसको दिल बैठी किशोरी

 | 
sai baba

Jaya Kishori Boyfriend: जया किशोरी देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी काफी लोकप्रिय हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जया किशोरी के एक-एक वीडियो को लाखों-करोड़ों लोग देखते हैं।

Jaya Kishori: ધ કેરળ સ્ટોરી પર જયા કિશોરીએ આપ્યું એવું નિવેદન કે બધા  આશ્ચર્યચકિત થઈ ગયા

जया किशोरी अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी के बॉयफ्रेंड और शादी के बारे में सवाल हुआ। जया किशोरी ने कहा कि एक उम्र के बाद समाज का दबाव बढ़ जाता है कि शादी होनी चाहिए। अब ज्यादा हो गया है।

Jaya Kishori Net Worth 2023 - B20masala

बॉयफ्रेंड पर जया ने कहा कि अभी मेरे पास इसके लिए समय नहीं है। मुझे लव या अरेंज मैरिज से दिक्कत नहीं है, लेकिन मैंने कुछ प्लान नहीं किया है। जया ने कहा कि मेरे परिवार से मुझपर कोई दबाव नहीं है। मैं खुश हूं।

Jaya Kishori Wiki, Age, Height, Weight, Career, Bhajan, Family, Husband,  Images, Biography & More

बागेश्वर बाबा पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। मैं कभी भी उनसे नहीं मिली हूं और न ही जाना है। शादी पर जया आगे कहती हैं कि जब भी शादी होगी, तब लोगों को खुलकर बता देंगी।

Latest News

Featured

You May Like