Sun, 23 Jun 2024
Isha Koppikar: कास्टिंग काउच पर छलका इस फेमस एक्ट्रेस का दर्द,
बॉलीवुड में ईशा कोप्पिकर 'खल्लास गर्ल' के नाम से भी मशहूर हैं।
Admin JobsHaryana
वहीं अब हाल ही में उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर डरा देने वाला किस्सा शेयर किया।
एक्ट्रेस ने बताया कि उन दिनों एक बड़े एक्टर ने उनसे अकेले में मिलने की बात कही थी।
ईशा ने अपना एक्टिंग करियर साल 1998 में फिल्म ‘एक था दिल एक थी धड़कन’ से शुरू किया था।
लेकिन उनको असली फेम ‘फिजा’ से मिला था।
एक्ट्रेस 'डरना मना है', पिंजर', 'एलओसी कारगिल' और 'कृष्णा कॉटेज' जैसी फिल्मों में काम किया
इसके अलावा वो शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘डॉन’ में भी नजर आई थी।