Wed, 29 May 2024
रिलेशनशिप में क्या रोज बात करना जरुरी? कंप्लेन करने वाले कपल्स जान लें इसका जवाब
रिलेशनशिप में एक पार्टनर के बीच प्यार और विश्वास होना जरुरी है।
Admin JobsHaryana
हर रोज घंटों फोन पर बात करने से ज्यादा जरूरी है कि आप बात क्या और किस तरह से कर रहे हैं.
किसी की अपनी पर्सनालिटी और कम्युनिकेशन स्टाइल होती,कुछ को रोजाना छोटी-छोटी बातें शेयर करना
वहीं कुछ को हफ्ते में एक बार डीप बातचीत ज्यादा पसंद आती है.
बात करना रिलेशनशिप के लिए जरूरी है लेकिन इतना ही काफी नहीं.
फोन पर बात करते समय टीवी न देखें या दूसरे काम में न करेंबल्कि शांत दिमाग से उस पर बात करें