Jobs Haryana

सड़क हादसे में IPS अफसर की मौत, पहली पोस्टिंग में कार्यभार संभालने के लिए जाते समय हुआ हादसा

 | 
सड़क हादसे में IPS अफसर की मौत, पहली पोस्टिंग में कार्यभार संभालने के लिए जाते समय हुआ हादसा
हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। कर्नाटक के हासन जिले में अपनी तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे IPS अधिकारी की एक्सीडेंट में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर 2023 बैच के IPS अफसर हर्षवर्धन एमपी के रहने वाले थे।

पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट रविवार शाम को हुआ। हासन तालुक के किट्टाने के पास पुलिस वाहन का टायर फट गया। टायर फटने से चालक ने अपना कंट्रोल खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया।

पुलिस के मुताबिक वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रुप में कार्यभार संभालने के लिए हासन जा रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट लगी है। जब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया की आईपीएस अफसर ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकेडमी में अपनी 4 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता उपमंडल अधिकारी है। कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने अधिकारी के परिवार के प्रति संवेदन व्यक्त की।  

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘हासन-मैसूरु राजमार्ग के किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वह IPS अधिकारी के रूप में कार्य़भार संभालने जा रहे थे। ऐसा तब नहीं होना चाहिए था जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षवर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।''

Latest News

Featured

You May Like