मासूम ने जीत ली जिंदगी की जंग, 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से निकाला, जानिए कैसे

Jaipur News : आखिरकार मासूम ने जिंदगी की जंग जीत ही ली है। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल में गिरे बच्चे को बचा लिया है। आपको बता दें की राजस्थान के जयपुर से सुबह एक बड़ा मामला सामने आया था। जिसमे एक 9 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है।
यह घटना सुबह 7 बजे की है। बच्चा 200 फिट गहरे बोरवेल में गिरा था। मासूम पिछले लगभग 6 घंटे से बोरवेल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था । वैसे मासूम बोरवेल में करीब 70 फीट की गहराई में फंसा था।
सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को निकालने के लिए करीब 5 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया हुआ था। लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई थी। जिसकी वजह से कई घंटे से बोरवेल में फंसे मासूम के बेहोश होने की संभावना बढ़ गई थी।
टीम ने बोरवेल में डाला था जाल
बच्चे को बाहर निकलने के लिए प्रयास जारी रखते हुए सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम ने एक लोहे का जाल नीचे डाला था। उनके अनुसार यह जाल अक्षित के पीठ के पास सोता हुआ नीचे उतरेगा और नीचे जाकर खुल जाएगा।
जिस पर अक्षित बैठ सकता है या फिर वह अपने दोनों पैरों उस पर रख सकता है। जैसे ही अक्षित दोनों पैरों को जाल पर रखेगा। सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम उसके ऊपर खींचना शुरू कर देंगे।
क्या था मामला
बता दें कि यह हादसा जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र के भोजपुरा कलां गांव में आज सुबह सात बजे हुआ। कुड़ियों का बास का रहने वाला 9 साल का अक्षित गर्मियों की छुटि्टयों में अपने मामा के यहां आया हुआ था। भोजपुरा कलां में मामा के घर के पास ही खेत में बोरवेल बना हुआ है।
मासूम खेलते-खेलते बोरवेल के पास चला गया। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बोरवेल 70 फीट की गहराई में फंस गया। जब काफी देर हो गई तो घरवालों ने अक्षित को ढूंढना शुरू किया। इस बीच, बोरवेल से कुछ हलचल हुई, अक्षित की आवाज आ रही थी। तब हादसे का पता चला।
एसडीआरएफ की करीब आठ बजे मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा भी उतारा गया है, ताकि बच्चे की लाइव मॉनिटरिंग की जा सके । उसे निकालने के लिए पास में ही एक दूसरा गड्ढा भी खोदा गया है।