रशियन लड़की के पीछे पड़ गया भारतीय लड़का, फिर किया ये, विडियो हुआ वायरल

Russian Girl At Sarojini Market: दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में रशियन लड़की वीडियो ब्लॉगिंग कर रही थी. तभी एक भारतीय लड़का उसके पीछे पड़ गया और दोस्त बनने के लिए फोर्स करने लगा. इस बीच उसने अपना कैमरा ऑन किया और फिर वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. उस शख्स ने शूटिंग सेशन में अड़ंगा भी लगाया और लगातार उसका दोस्त बनने पर जोर दिया.
सरोजिनी मार्केट में रशियन लड़की के पीछे पड़ा
कुछ लोगों ने भारत में उनके खराब एक्सपीरियंस के लिए माफी मांगी, जबकि अन्य ने इस बात के लिए उनकी सराहना की कि उन्होंने कैसे स्थिति को संभाला. रशियन व्लॉगर का नाम कोको है, और वह सरोजिनी नगर मार्केट में घूम रही थी वह आदमी उससे बात करने और उससे दोस्ती करने की कोशिश करता रहा. भारत में कोको नाम की व्लॉगर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वह एक भारतीय दोस्त नहीं चाहती."
देखें वीडियो-
वीडियो पर कई सारे लोगों ने दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप को करीब 70 हजार बार देखा जा चुका है. लोगों ने वीडियो पर कई कमेंट्स पोस्ट किए.