Jobs Haryana

IFS Sanchita Sharma: गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया और पहले बनीं SDM, फिर IFS, लाल बत्ती वाली गाड़ी में बैठने का था सपना

 | 
DFYTDYTDFY

IFS Sanchita Sharma:  कहते हैं अच्छे कर्मों का फल अच्छा ही होता है। यह बात भारतीय वन अधिकारी संचिता शर्मा पर बिल्कुल सटीक बैठती है।  संचिता शर्मा जब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं तो वह उस समय थोड़ा सा वक्त निकालकर गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया करती थीं। 

इस दौरान ही उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस 2020 परीक्षा में टॉप किया था। इसके एक साल बाद वह 2021 में यूपीएससी क्रैक करके आईएफएस बनीं। 

परिवार का परिचय 

आईएफएस ऑफिसर संचिता शर्मा पंजाब की रहने वाली हैं। उनके पिता चंद्रशेखर फार्मासिस्ट और मां ज्योति सहजपाल लेक्चरर हैं।  उनकी बड़ी बहन निवेदिता डेंटिस्ट हैं। जबकि छोटा भाई वकील है। संचिता शर्मा ने पंजाब विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई और एमबीए किया है। 


संचिता यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान थोड़ा सा समय निकालकर गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाया करती थीं। उनकी रुचि सोशल वर्क हमेशा से रही है।  संचिता का कहना है कि वह हमेशा से ही समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर विकास कार्य करना चाहती हैं। 


सिविल सेवा परीक्षा की करी तैयारी

संचिता शर्मा ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी 2016 से शुरू की थी।  इसके बाद उन्होंने साल 2018 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आवासीय कोचिंग अकादमी का एंट्रेंस टेस्ट क्लीयर करके नि:शुल्क कोचिंग में दाखिला लिया। 


दूसरे प्रयास में बनी एसडीएम

संचिता ने यूपीपीएससी पीसीएस 2020 परीक्षा दूसरे प्रयास में क्रैक करके एसडीएम बनी थीं।  इससे पहले उन्होंने 2019 में पीसीएस परीक्षा दी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी।  हालांकि उनका सपना यूपीएससी क्रैक करके आईएएस बनना था। 


इंस्टाग्राम पर हैं 28000 से अधिक फॉलोवर

संचिता शर्मा ने अपनी पिछली गलतियों को ठीक करते हुए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी और 2021 में कामयाब रहीं। वह साल 2021 में भारतीय वन अधिकारी बन गईं। संचिता शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।  इंस्टाग्राम पर उनके 28000 से अधिक फॉलोवर हैं। 

Latest News

Featured

You May Like