Jobs Haryana

IAS Suraj Tiwari : 'सूरज' की तरह चमक गए सूरज तिवारी...न पैर है न एक हाथ, फिर भी नहीं मानी हार

 | 
sai nath

IAS Suraj Tiwari :  कहते हैं अगर हम कोई भी काम करने की ठान ले तो हमे कोई भी वो काम करने से रोक नहीं सकता है। चाहे कितनी भी बाधाएं आये हम उस काम को करने के बाद ही दम लेते हैं।

 IAS की परीक्षा पहली बार में पास

एक ऐसे ही शख्स की कहानी आज  हम आपको बताने जा रहे हैं जिनका नाम है सूरज तिवारी। सूरज तिवारी मैनपुरी के रहने वाले हैं। उन्होंने  IAS की परीक्षा पास की है। इनके ना पैर है ना एक हाथ।  दूसरे हाथ में दो उँगलियाँ है। 

सूरज एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता दर्जी का काम करते हैं।  सूरज यूपीएससी परीक्षा पहले अटेम्पट में पास की है।  उन्हें 917 रैंक मिली है। 

2017 में हादसा

साल 2017 में उनके साथ एक भयानक हादसा हुआ। सूरज का ट्रेन एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उन्होंने अपने दोनों पैर और एक हाथ और दूसरे हाथ की दो अंगुलियां खो दिया।  हालांकि उन्होंने कभी कमजोर आर्थिक स्थिति और अपनी दिव्यांगता को अपनी मंजिल के रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया और आईएएस बन मुकाम हासिल कर लिया।

Latest News

Featured

You May Like