Jobs Haryana

IAS News: CM योगी का क्रिसमस गिफ्ट, 94 आईएएस होंगे प्रमोट, जानिए पूरी खबर

 | 
 IAS News: CM योगी का क्रिसमस गिफ्ट, 94 आईएएस होंगे प्रमोट, जानिए पूरी खबर

नए साल में योगी सरकार प्रशासनिक अधिकारियों पर मेहरबान होने जा रही है। प्रदेश के 94 आईएएस अफसरों के प्रमोशन को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है. बड़े पैमाने पर अफसरों को मिल रहे प्रमोशन से आईएएस लॉबी खुश है. 1999 बैच के चार आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव बनेंगे.

संयुक्ता समदार, रवींद्र, नवदीप रिणवा और पी गुरु प्रसाद प्रमुख सचिव बनेंगे. 2008 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को सचिव पद से प्रोन्नति दी जायेगी. 21 आईएएस अधिकारियों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड में पदोन्नत किया जाएगा। 2015 बैच के 34 अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड मिलेगा.

25 साल की सेवा पूरी होने पर वे आयुक्त एवं सचिव स्तर से प्रधान सचिव बन जायेंगे.
वर्ष 1999 बैच के चार आईएएस अधिकारी हैं जो 25 साल की सेवा पूरी करने के बाद आयुक्त और सचिव स्तर से प्रधान सचिव बनेंगे. इनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं पारेषण निगम के प्रबंध निदेशक पी. गुरुप्रसाद, आयुक्त अलीगढ़ मंडल रवींद्र और आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संयुक्ता समद्दर शामिल हैं।

17 आईएएस अधिकारी विशेष सचिव से सचिव/आयुक्त बनेंगे.
इसके साथ ही 16 साल की सेवा पूरी कर चुके 2008 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव/आयुक्त के पद पर प्रोन्नति दी जायेगी. इनमें किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, डॉ. सरोज कुमार, के. विजयेंद्र पांडियन, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, डॉ. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी. चंद्रकला, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चंद्र भूषण सिंह शामिल हैं। विमल कुमार दुबे, सुखलाल भारती, डा. वेदपति। मिश्रा और अखिलेश सिंह सिंह.

उन्हें प्रमोशन भी मिलेगा
इसी तरह, 2011 बैच के 24 अधिकारी, जिन्होंने 13 साल की सेवा पूरी कर ली है और विशेष सचिव स्तर के हैं, उन्हें जूनियर प्रशासनिक ग्रेड से चयन ग्रेड (वेतन मैट्रिक्स स्तर 12 से 13) में पदोन्नति मिलेगी। नौ साल की सेवा पूरी कर चुके 2015 बैच के 34 अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (पे मैट्रिक्स लेवल 11 से 12) में प्रमोशन मिलेगा. चार साल की सेवा पूरी कर चुके 2020 बैच के 18 अधिकारी सीनियर टाइम स्केल में प्रमोशन पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से सीडीओ बनेंगे।

Latest News

Featured

You May Like