IAF Plane Crash: कर्नाटक में IAF का किरण ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, बाल-बाल बचे दोनों पायलट
Updated: Jun 1, 2023, 14:19 IST
| IAF Plane Crash: कर्नाटक के चामराजनगर में IAF का ट्रेनी विमान क्रैश हो गया है। वहीं इस घटना के बाद एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि वे सुरक्षित रूप से लैंड कर गए। इस समय किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ट्विट पर जानकारी
IAF के आधिकारिक ट्विटर पेज के अनुसार, विमान में सवार दो पायलट पैराशूट के जरिए विमान से बाहर निकल गए और सुरक्षित रूप से लैंड कर गए। विमान को रेगुलर ट्रेनिंग उड़ान के लिए ले जाया गया था। IAF ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दिए हैं।