Jobs Haryana

Husband Wife Relation: पति से जुड़ी ये बातें दूसरों को गलती से भी न बताएं, वरना पछताना पड़ेगा

 | 
Husband Wife Relation: पति से जुड़ी ये बातें दूसरों को गलती से भी न बताएं, वरना पछताना पड़ेगा 
 

Husband Wife Relation: पति से जुड़ी ये बातें दूसरों को गलती से भी न बताएं, वरना पछताना पड़ेगा 


Husband Wife Relation: जब महिलाएं एक साथ बैठती है तो वह गॉसिप करना पसंद करती है। कई बार मजाक- मजाक में वह अपने पार्टनर से जुड़ी कुछ ऐसी चीजे ही सामने वाले को बता देती है, जिसके लिए बाद में उन्हें पछताना पड़ताना पड़ता है। 

यहीं नहीं कई बार इस वजह से पति- पत्नी के रिश्ते में दरार भी आने लगती है और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। ऐसे में आप कभी भी अपने पार्टनर से जुड़ी इन बातों को दूसरी महिला के साथ शेयर न करें। 

पति के साथ हुआ मनमुटाव  
अक्सर देखा गया है कि जब भी पति से झगड़ा होता है, तो महिलाएं हर किसी को ये बात बताने लग जाती है। ऐसा करने से उस वक्त सांत्वना तो मिल जाती है लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी पर इसका बुरा असर पड़ने लगता है। 

अगर आप पति से मनमुटाव या झगडो़ं के बारे में मायके वालों या दोस्तों से बातें शेयर करती हैं तो हो सकता है कि वे आपके प्रति सहानुभूति जाहिर करें। लेकिन दूसरी तरफ उनकी नजरों में आपके पति की इज्जत कम होने लगती है। आपका झगड़ा खत्म भले हो जाए। लेकिन आपके पति की जो बुरी छवि आपके मायके में बन चुकी है, उसे आप चाहकर भी मिटा नहीं पाएंगी।

डर और शारीरिक परेशानियों को शेयर न करें
अगर आपके पति को किसी चीज से डर लगता है तो यह बात किसी को ना बताएं। हो सकता है कि लोग उनका मजाक उड़ाएं या उसका गलत फायदा उठाएं। 

इसके अलावा अगर आपके पार्टनर में कोई शारीरिक परेशानी है या फिर उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी है तो आप ये बात किसी से शेयर न करें। किसी और से डिस्कस करने के बजाय आप दोनों खुद ही इस प्रोब्लम को सॉल्व करने का तरीका ढूढे, अगर आप इन निजी बातों को किसी के सामने बताते है तो वह आपको अलग- अलग बातें बताएंगे और फिर ऐसे आपके रिश्ते में ही दूरिया आनें लगेंगी।

Husband Wife Tips, Tips, Realtionshiip tips, chopal tv news, tips, Best Relation tips, Sleeping tips, Love life, Married life tips, chopal tv, चौपाल टीवी, पति- पत्नी, टिप्स, रिलेशन

Latest News

Featured

You May Like