Haryanvi Gaana: घर के आंगन में बहू ने मचाया गदर, लाखों बार देखा गया वीडियो
Oct 6, 2024, 18:30 IST
| 
Haryanvi Gaana: हरियाणवी गानों की धुन बजते ही लोग नाचने लगते हैं। इन दिनों एक हरियाणवी डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हरियाणवी फोल्क स्टार गुरप्रीत कौर पीले सीट में घर के आंगन में धमाकेदार डांस करती दिख रही है। 'मेरी बढणी जेठाणी न्यू बोली ऐ'गाने पर ऐसी कमर लचकाई की लोग देखते रह गए।
जब गुरप्रीत ने डांस करना शुरू किया तो उनकी कमर की लचक देखकर बाकी औरतें भी खड़ी हो गईं।गुरप्रीत के अंदाज के यूट्यूब पर लोग खूब दीवाने हैं और इस गाने ने तो और सबका दिल जीत लिया है। इस हरियाणवी फोक सॉन्ग को अब तक करीब 10 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वहीं कॉमेंट करने वालों ने भी तारीफ के पुल खूब बांधे हैं।
इस डांस ने ऐसा समां बांधा कि गांव और मोहल्ले की सारी औरतें एकसाथ जमा हो गईं। सारी महिलाओं ने बहू का उत्साह भी बढ़ाया और खुद भी डांस के लिए खड़ी हो गईं। इस डांस को देखकर सारी औरतें ताली बजाने लगीं। इस गाने को गाया है आरती दुग्गल ने।