Haryanvi Dance: 'छोरी गोल मटोल' गानें पर इस हसीना ने काटा बवाल, डांस देख बेकाबू हुई भीड़
हरियाणवी डांसर ज्योति यादव किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों ज्योति यादव का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। ज्योति यादव पॉपुलर हरियाणवी गाने'छोरी गोल मटोल'पर धमाकेदार डांस कर रही थी। इस डांस वीडियो को लाखों व्यूज मिल रहे हैं।
यूट्यूब पर 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने 'छोरी गोल मटोल' पर इस डांस वीडियो को अगस्त 2024 में रिलीज किया था। इसमें काले रंग की घाघरा चोली में ज्योति यादव सिर पर पीली चुनरी लेकर शानदार डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं। ज्योति अपने आप में रागनी कार्यक्रमों में बड़ा नाम है। उनकी दमदार अदाओं और जबरदस्त एनर्जी जनता को बेहद पसंद है।वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि इस हरियाणवी गाने 'छोरी गोल मटोल' को धनिश राज और अंजलि माधोगढ़ ने अपनी दिलकश आवाज में गाया है। गाने में गांव की मिट्टी की महक और ग्रामीण संस्कारों की मिठास घुली हुई है। गाने का संगीत धनिश राज ने ही दिया है, जो सुनने वालों के दिलों को छू जाता है। इस गाने के बोल लिखे हैं अनिल कालरा ने, जिन्होंने अपने शब्दों से हरियाणवी संस्कृति और छोरियों की शान को बखूबी दर्शाया है।
ज्योति यादव का 'छोरी गोल मटोल' पर डांस इतना दमदार है कि यह वीडियो वायरल हो गया है। हरियाणवी धुनों और देसी ठुमकों का संगम इस वीडियो को हर उम्र के दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना रहा है। अगर आप हरियाणवी म्यूजिक और डांस के शौकीन हैं, तो इस वीडियो को मिस न करें।
हरियाणवी डांस, डांस वीडियो, छोरी गोल मटोल सॉन्ग, हरियाणवी सॉन्ग, वीडियो वायरल, Haryanvi Dance Video, chhori gol matol song, haryanvi songs, Haryanvi Stage Dance, Haryanvi Ragni, हरियाणवी डांस वीडियो, ज्योति यादव डांस वीडियो, छोरी गोल मटोल गाना, चौपाल टीवी