Jobs Haryana

Haryanvi Dance : कुंवारी लड़की संग ताऊ ने किया झन्नाटेदार डांस, दर्शक बोल उठे- तने मौज करा दी...

 | 
haryanvi damce
सोशल मीडिया पर हरियाणवी कलाकारों की वीडियो वायरल होते देखी होगी। लेकिन किया आपने कभी किसी बुजुर्ग कमाल का डांस करते देखा है। हजारों की भीड़ में डांसर को डांस करते देख ताऊ का भी मन मचल गया। इस वीडियो में ताऊ हरियाणवी गाने  ‘सारा रोला पतली कमर का’पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

बुजुर्ग ने छुड़ा दी कमाल की कमर
वीडियो में आप देखेंगे कि स्टेज पर हरियाणवी सिंगर और मशहूर डांसर आनु चौधरी (Anu Chaudhary) ‘सारा रोला पतली कमर का’ गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दे रही हैं। नीले कुर्ते और पीले दुपट्टे में आनु भी कमाल की लग रही हैं और उनका डांस भी कमाल का है। लेकिन जैसे ही वहां मौजूद दर्शकों के बीच से एक बुजुर्ग आदमी उठकर स्टेज पर आता है, तो सबकी निगाहें उसी पर टिक जाती हैं।

देखते ही देखते वायरल हुआ वीडियो
यह बुजुर्ग आदमी धोती-कुर्ता पहने हुए है और स्टेज पर आते ही वह कमाल का डांस करना शुरू कर देता है। उसका डांस इतना लाजवाब है कि मानो स्टेज पर कोई धमाकेदार भांगड़ा चल रहा हो. वहां मौजूद दर्शक भी तालियों और सीटियों से उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। कुछ ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए।


लोगों के कमेंट्स
कुछ लोगों ने कहा – “अरे बाबा, इतनी उम्र में भी कमाल का डांस कर रहे हो! कमर तो देखिए, जरा सी भी हिल नहीं रही है। ” वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा – “अब सोशल मीडिया पर यही सब देखना बाकी रह गया था। ” एक यूजर ने लिखा – “बूढ़ा होगा सोना होगा (Old is gold) वहीं कई लोगों ने कहा – “काका, आपने तो मजा ही कर लिया।


इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और जुनून हो तो कोई भी कमाल कर सकता है। यह वीडियो हमें यह सीख देता है कि जिंदगी को हर पल जीना चाहिए और कभी भी डांस करने में शर्म नहीं करनी चाहिए, फिर चाहे आप किसी भी उम्र के हों।


 

Latest News

Featured

You May Like