Haryanvi Dance: गोरी नागोरी की फुर्ती देख छुट गए दर्शकों के पसीने, video देख आपको भी लगेगा 440 वोल्ट का झटका

यूट्यूब पर 'टी सीरीज हरियाणवी' चैनल ने गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो बीते साल अक्टूबर 2023 में रिलीज किया था। वह राजस्थान के अंता गांव में किसी मेले के आयोजन में पहुंची थीं। वह रागनी के लिए बड़ा सा स्टेज सजा है। चमीली रोशनी के बीच गोरी सलवार सूट में सिर पर दुपट्टा लिए स्टेज पर आती हैं और 'मोरनी' गाने पर डांस शुरू करती हैं।
देखते ही देखते गोरी नागोरी के अंदर अलग तरह की फुर्ती आ जाती है। वह इतनी तेजी से डांस करती हैं कि वहां मौजूद दर्शक भी शोर मचाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। वैसे, गोरी नागोरी के डांस ने तो 'बिग बॉस' में सलमान खान को भी दंग कर दिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि 'मोरनी' गाने को मनीषा शर्मा ने गाया है। गीत के बोल प्रह्लाद फागना के हैं और म्यूजिक आरके क्रू ने कम्पोज किया है। वैसे, इस गाने के ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो में भी गोरी नागोरी और विवेक राघव हैं।