Jobs Haryana

Haryanvi Dance: हरे रंग के सूट में मुस्कान बेबी ने मचाया गदर, बोल्ड डांस देख लगी दर्शकों की भीड़

 हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
 | 
 Haryanvi Dance: हरे रंग के सूट में मुस्कान बेबी ने मचाया गदर, बोल्ड डांस देख लगी दर्शकों की भीड़

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मुस्कान बेबी का डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इन दिनों मुस्कान बेबी का डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ने 'ठुमका लाख लाख का'गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रही है।

मुस्‍कान बेबी जिस स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, वह मुरादनगर में एक सगाई समारोह का आयोजन है। खुशी के इस मौके पर रागनी कंपीटिशन का आयोजन किया गया, जहां पेप्‍सी शर्मा की पार्टी ने खूब जलवा बिखेरा। मुस्‍कान भी पेप्‍सी शर्मा की पार्टी का हिस्‍सा हैं। इस दौरान उन्‍होंने हरजीत दीवाना के गाने पर बिजली जैसी फुर्ती से डांस कर सबको दंग कर दिया। जीआर म्‍यूजिक के झन्‍नाटेदार संगीत पर मुस्‍कान बेबी की यह अदा एक बार देख लेंगे, तो भूल नहीं पाएंगे।

मुस्‍कान के इस नए डांस वीडियो को कई हजार व्‍यूज मिल गए हैं। जबकि फैंस इसे लगातार देख रहे हैं। लाल लिस्‍प‍स्‍ट‍िक और जड़ीदार सलवार सूट में मुस्‍कान इसमें बला की खूबसूरत भी लग रही हैं। आपको मुस्‍कान बेबी का यह डांस वीडियो कैसा लगा, हमें भी जरूर बताइएगा।

Latest News

Featured

You May Like