Jobs Haryana

Haryana Weather: हरियाणा में अगले 4 दिन बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का हाल

 | 
haryana news

Haryana Weather: हरियाणा में इस बार गर्मी लोगों को ज्यादा परेशान नहीं कर पा रही है। हरियाणा के लोगों को अभी 4 दिन और गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने राज्य में 31 मई तक बारिश के आसार बताए हैं। जून की शुरुआत होते ही नौतपा में अधिकतम तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसकी वजह यह भी है कि जून में इस बार सामान्य से कम बारिश होने की मौसम विभाग संभावना जता रहा है।
 

इस बार तपेगा जून 


जून में पारा 45 के पार पहुंचेगा। इसकी वजह बारिश कम होना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार अधिकतम पारे में सामान्य से 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। तेज गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग गाइड लाइन पहले ही जारी कर चुका है। बच्चों और बुजुर्गों को विभाग की ओर से घर में रहने की सलाह दी गई है।

मई में 71% ज्यादा हुई  बारिश


हरियाणा के लोगों पर इस मौसम मेहरबान हो गया है। मई माह की ही बात करें तो राज्य में 1 मई से 26 मई तक 26 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 71% ज्यादा बारिश है। वैसे अमूमन मई में 15.2% सामान्य बारिश होती है। हालांकि जून में बारिश कम होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार जून में इस बार सामान्य से 92% बारिश कम होगी।

Latest News

Featured

You May Like