Haryana Roadways Accident: हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत, जीरकपुर में हुआ हादसा
Updated: Sep 11, 2023, 17:11 IST
| 
Haryana News: जीरकपुर में हरियाणा रोडवेज की बस के नीचे आने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। दोनों मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे। उसी दौरान बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। एक साइड में गिर गया, जबकि एक बस के नीचे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान मोहम्मद फुरकान निवासी मुल्लांपुर और घायल उसके भाई की पहचान मोहम्मद शादाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया गया है।
हाईवे पर लंबा जाम
हरियाणा रोडवेज की यह बस फरीदाबाद डिपो की है। वह चंडीगढ़ से अंबाला की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद चंडीगढ़ दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं और वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।