Haryana Rain Alert: हरियाणा के इन इलाकों में अगले कुछ घंटो में होगी बरसात, यहां जानें ताजा अपडेट
Sep 11, 2023, 16:41 IST
| Haryana Rain Alert: हरियाणा में मौसम निरंतर बदल रहा है। कभी मौसम साफ़ हो जाता है तो कभी बारिश हो जाती है। शनिवार को जहां हरियाणा के कई इलाकों में बारिश हुई है वहीं रविवार को भी कई इलाकों में झमाझम बरसात हुई है।
11/09/2023: 14:00 IST; Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of NCR ( Manesar, Ballabhgarh) Rohtak, Sohana, Hodal (Haryana) Nandgaon (U.P.) Bhiwari, Khairthal, Alwar (Rajasthan) during next 2 hours. pic.twitter.com/M1EKljKd5E
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) September 11, 2023
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों के दौरान मानेसर, बल्लभगढ़, रोहतक, सोहना, होडल, सहित कई इलाकों में हलकी से माध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।