Jobs Haryana

Haryana news : एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन का विकास

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नेतृत्व और बीकानेर मंडल के महाप्रबंधक विजय शर्मा के कुशल प्रंबंधन में बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनस का कायाकल्प हो रहा है।
 | 
 एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन का विकास

Haryana news : केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नेतृत्व और बीकानेर मंडल के महाप्रबंधक विजय शर्मा के कुशल प्रंबंधन में बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनस का कायाकल्प हो रहा है। रेल मंत्री के आदेशों के अनुसार भारत में रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही है और प्रयास किए जा रहे हैं कि जिस प्रकार यात्रियों को एयरपोर्ट पर सुविधाएं मिलती है वैसे ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं मिले। ये बातें उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य प्रबंधक वाणिज्य नरसिंह ने हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। 

मूल रूप से हरियाणा निवासी नरसिंह पदोन्नति के बाद पहली बार हिसार और आसपास के रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए आए हुए थे। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों की बैठक ली। रेलवे के सभी योजनाओं को सही ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारी और कर्मचारी रात दिन मेहनत करके अपने यात्रियों के लिए अच्छी से अच्छी सुविधाएं जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।

महाप्रबंधक के आदेशों के अनुसार वह हिसार में और सुविधाएं उपलब्ध करवाने का स्कोप देखने के लिए आए हुए हैं। हिसार के रेलवे स्टेशन पर 21 करोड़ रुपए खर्च करके यात्री सुविधाएं विकसित की जाएंगी और आने वाले समय में इसके अलावा भी और सुविधाएं यात्रियों के लिए विकसित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मुख्य प्रवेश द्वार की तरफ सर्कुलेटिंग एरिया में विकास कार्य करते हुए पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाएगा और साथ ही गाडिय़ों की पार्किंग के लिए अंदर जाने और बाहर आने के लिए अलग से अलग व्यवस्था की जाएंगी। प्रवेश द्वार क्षेत्र का पूर्ण रूप से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस क्षेत्र में गाडिय़ों की पार्किंग के लिए कम से कम दो शेड बनाए जाएंगे ताकि यात्रियों की गाड़ी और उनको लाने व छोडऩे आने वाले लोगों की गाडिय़ां सुरक्षित तरीके से खड़ी हो सके।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों का रेलवे में खास ख्याल रखा जाता है और इसी को ध्यान में रखकर उनके लिए भी पार्किंग में अलग से व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि हिसार रेलवे स्टेशन की मुख्य बिल्डिंग का विस्तार और सौंदर्यीकरण एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जायेगा। जिस प्रकार एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुंदर व सुविधाजनक वेटिंग हॉल की सुविधा होती है उसी तरीके से हिसार रेलवे स्टेशन पर भी व्यवस्था की जाएगी। 

रेलवे अधिकारी नरसिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के अंदर वेटिंग एरिया और टिकट काउंटर को भी नये तरीके से विकसित किया जाएगा। इसे पहले से सुंदर और खुला बनाया जाएगा। यात्रियों की खाने की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक नया कैफेटेरिया बनाया जाएगा जहां पर बेहतरीन खाना उपलब्ध रहेगा। इसके बाद अंदर जाने पर प्लेटफार्म नंबर एक पर ग्रेनाइट का फर्श बनाया जाएगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो हिसार रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह ही विकसित किया जाएगा।

यहां पर वीआईपी के लिए एक अलग से लौंज बनाया जाएगा और एक एयर कंडिशनड वेटिंग रूम बनाया जायेगा। इसके अलावा स्टेशन के अंदर एक और फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। सात रोड की तरफ बनने वाले इस फुट ओवर ब्रिज में चार लिफ्ट की सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही आदमपुर की तरफ पहले से बने फुटओवर ब्रिज पर दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि फव्वारा चौक की तरफ खुलने वाली दूसरी एंट्री के पार्किंग एरिया और सर्कुलेटिंग एरिया का भी विस्तार किया जाएगा और सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान रेल मंत्री के कार्यकाल में जो योजनाएं बनाई जाती हैं उनका बजट सेंक्शन बहुत जल्द हो जाता है और योजनाएं क्रियान्वयन स्टेज में पहुंची जाती है। इसी का नतीजा है कि देश भर में आज रेलवे स्टेशन बहुत तेजी से विकसित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत बीकानेर मंडल में 15 रेलवे स्टेशन पहले से थे और अब उसमें कुछ और नए रेलवे स्टेशन भी जोड़े गए हैं।
फोटो: पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रबंधक व अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए प्रबंधक।

Latest News

Featured

You May Like