Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा में वाहनों पर अवैध रुप से बत्ती और सायरन लगाने वालों की नहीं खैर, पुलिस करेगी ये काम

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
 | 
हरियाणा में वाहनों पर अवैध रुप से बत्ती और सायरन लगाने वालों की नहीं खैर, पुलिस करेगी ये काम 

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रदेश की जनता को सुरक्षित तथा भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर बल दिया। 

बैठक में उन्होंने एजेंडा अनुसार बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में 18 अगस्त को बैठक आयोजित की गई थी जिसकी फॉलोअप एवं समीक्षा बैठक की गई ।

महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए हैल्पलाइन नंबर-112 पर महिलाएं स्वयं को करें पंजीकृत, किया जा रहा है डेटा बेस तैयार- पुलिस महानिदेशक
 

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सेफ सिटी अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत महिला सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं को अपनाते हुए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से प्रदेशभर की महिलाओं को जोड़ा जाएगा। 

इस अभियान के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा महिलाओं का डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। इसके लिए महिलाओं को हैल्पलाइन नंबर-112 पर स्वयं का पंजीकरण करना होगा। इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य संस्थानों से समन्वय स्थापित करते हुए महिलाओं को 112 पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान के तहत 30 सितंबर तक डाटा फीड करने की प्रक्रिया को पूरा किए जाने की योजना है।  

आवारागर्दी करने वाले तथा दबंग लोगों पर शिकंजा कसते हुए तैयार की जाएगी कार्य योजना- डीजीपी हरियाणा

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि समाज में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले तथा दबंग लोगों की सूची बनाकर नियम अनुसार उन पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं से छेड़छाड़ वाले हॉटस्पॉट क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

अनाधिकृत रूप से सायरन तथा रेड लाइट का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के किए जाएंगे चालान  

श्री कपूर ने बैठक में अवैध रूप से सायरन तथा रेड लाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत अनाधिकृत रूप से रेड लाइट अथवा सायरन का इस्तेमाल करने वाले सरकारी अथवा प्राइवेट वाहन चालकों के चालान भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है, ऐसे वाहन चालकों के एम वी एक्ट के तहत चालान किए जाएंगे।

पुलिस थानों में प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष, पारदर्शी तथा समयबद्ध तरीके से समाधान करने की दिशा में प्रयासरत - हरियाणा पुलिस

पुलिस महानिदेशक ने बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन से प्राप्त होने वाली शिकायतो का तत्परता से समाधान करते हुए पुलिसकर्मियों का यह प्रयास होना चाहिए कि व्यक्ति को समय पर न्याय मिले। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायत का समाधान होने उपरांत पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता से संपर्क करते हुए उसे फीडबैक अवश्य लें कि क्या शिकायतकर्ता पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की फीडबैक के आधार पर प्रत्येक जिला को अंक दिए जाते हैं।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी को किया जाएगा सम्मानित

श्री कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस में अच्छा काम करने वाले अधिकारी अथवा कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस काम करने वाले अधिकारियों अथवा कर्मचारियों का सम्मान करती है, लेकिन अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की कार्यप्रणाली को पहले से बेहतर बनाने संबंधी भी यदि किसी पुलिसकर्मी के पास अच्छा सुझाव है तो वे बेझिझक बताएं।

इसके अलावा, बैठक में सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग देने, जिलों की अपनी स्वाट टीम तैयार करने, अपराधियों को पकडऩे के लिए डाटाबेस तैयार करने, ग्राम प्रहरी, साइबर अपराध को रोकने, नशा मुक्ति अभियान चलाने सहित कई अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस मुख्यालय में इस बैठक में एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह, एडीजीपी क्राइम अजय सिंघल, एडीजीपी एडमिनिस्ट्रेशन कला रामचंद्रन , आईजीपी आधुनिकीकरण श्री अमिताभ ढिल्लों, एआईजी प्रोविजनिंग कमलदीप गोयल, एआईजी वैलफेयर कुलविन्द्र सिंह सहित प्रदेशभर के पुलिस आयुक्त, सभी रेंज के एडीजीपी/ आईजीपी, डीआईजी/ एसटीएफ भोंडसी तथा पुलिस अधीक्षक वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए।

Latest News

Featured

You May Like