Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

 | 
Haryana News: हरियाणा में बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
Haryana News:  हरियाणा के गन्नोर में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सोनीपत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला राजपुर गांव का है। यहां हरिओम (30) अपने घर से बाहर मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए गया था। जब वह दवाई लेकर वापस लौट रहा था तो रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने हरिओम पर तीन राउंड फायरिंग की। इस हादसे में हरिओम के कमर पर गोली लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 

सूचना के बाद हरिओम के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस का कहना है कि हरिओम अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है, उनके बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

Latest News

Featured

You May Like