Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा के छोरे ने फतेह की माउंट एवरेस्ट की उंचाई, सपना किया साकार

 | 
viral news

Haryana News: हरियाणा के एक और बेटे ने माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर तिरंगे की शान बढ़ाने का काम किया है. बहादुरगढ़ के दूल्हेड़ा निवासी कुलदीप देशवाल ने यह विशेष उपलब्धि हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है और परिजनों को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. कुलदीप गुरुग्राम में सनफ्लेक्स ग्लोबल इंडिया नाम से आईटी कंपनी चलाता है.

13 मई से शुरू हुई थी चढ़ाई

कुलदीप देशवाल 13 मई की सुबह ढाई बजे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए निकलें थे. 17 मई का वो ऐतिहासिक पल आए, जबकि उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी कर तिरंगा फहराने का काम किया. इस दौरान माउंट एवरेस्ट की चोटी पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो भी लहराया. फिलहाल कुलदीप माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी कर सकुशल बेस कैंप वापस लौट चुके हैं.

बचपन के सपने को साकार किया

कुलदीप देशवाल ने कहा कि वो बचपन से ही पर्वातारोही बनने का ख्वाब देखकर बड़े हुए हैं और आज उन्हें अपना सपना पूरा करने की बेहद खुशी है. माउंट एवरेस्ट फतह करना सबसे बड़ा लक्ष्य था और कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से आज इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है. इस शानदार उपलब्धि की बदौलत उन्होंने न केवल अपने परिवार और गांव बल्कि हरियाणा के साथ हिंदुस्तान का भी नाम रोशन किया है.

Latest News

Featured

You May Like