Jobs Haryana

Haryana News : सरकारी स्कूलों के इन छात्रों से वापस लिए जाएंगे टैबलेट, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से शिक्षा विभाग ने टैबलेट रिकवरी की तैयारी कर ली है।
 | 
सरकारी स्कूलों के इन छात्रों से वापस लिए जाएंगे टैबलेट

Haryana News : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से शिक्षा विभाग ने टैबलेट रिकवरी की तैयारी कर ली है। इसमें वे छात्र भी शामिल हैं, जिन्होंने बीच शैक्षणिक सत्र में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को लेकर कई तरह के कारण सामने आए हैं। किसी ने परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते तो किसी ने पढ़ाई में रुचि नहीं होने के चलते बीच में ही स्कूल छोड़ दिया था।

पूरे हरियाणा की बात करें तो ऐसे छात्रों की संख्या का आंकड़ा हजारों में है। अब स्कूल छोड़ चुके छात्रों से टैब रिकवरी की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को सौंपी है। ऐसे में अध्यापक बच्चों की जानकारी जुटाने में लगे हैं। बता दें कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को पिछले साल जुलाई में टैब बांटे गए थे।

टैब वितरण के बाद स्कूल छोड़कर जाने वाले छात्रों में से कुछ छात्र तो ऐसे हैं, जो अब तक स्कूल बदलने का प्रमाण-पत्र (SLC) तक नहीं लेने गए हैं। ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से टैब वापसी कराने के निर्देश ने शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीं शिक्षक छात्रों के परिजनों को टैब वापसी के लिए बोल रहे हैं तो जवाब मिलता है कि बच्चे काम सीखने लग गए हैं, आगे पढ़ाई  नहीं कर रहे हैं। बहुत जल्द टैब स्कूलों में वापस पहुंचाने का भरोसा दिला रहे हैं।

अवसर एप पर अपलोड करनी है टैबों से संबंधित जानकारी

मुख्यालय के आदेशानुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को ई-अधिगम योजना के तहत टैब वितरित प्रणाली आरंभ की गई थी। इस साल बोर्ड की कक्षाओं के छात्रों से टैब वापस लिए गए थे। इसकी जानकारी प्रत्येक स्कूल प्रबंधन की तरफ से अवसर एप पर अपलोड करनी है। ताकि विभाग के पास इसका डाटा सीधा पहुंच सके।
 

Latest News

Featured

You May Like