Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में आयुष्मान भारत के डिप्टी सीईओ के घर से 1.02 करोड़ रुपये बरामद, 5 लाख की रिश्वत लेते हुए थे अरेस्ट

 | 
Haryana News: हरियाणा में आयुष्मान भारत के डिप्टी सीईओ के घर से 1.02 करोड़ रुपये बरामद, 5 लाख की रिश्वत लेते हुए थे अरेस्ट

Haryana News: पांच लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए आयुष्मान भारत के डिप्टी सीईओ डॉ रवि विमल के खिलाफ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने छापा मारकर आरोपी के पिंजौर वाले फ्लैट से 1.02 करोड़ रुपये कैश जब्त किया है। इसके साथ ही शुक्रवार को डिप्टी सीईओ को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक,  डॉ. रवि विमल पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी सीईओ के पद पर कार्यरत थे। एसीबी को करनाल के मूलचंद किडनी अस्पताल के संचालक डॉ. संदीप से शिकायत मिली थी कि आरोपी डॉक्टर आयुष्मान भारत योजना के तहत लिस्ट हुए उसके अस्पताल का सस्पेंशन रद्द करने के बदले में 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग रहा है। अब पांच लाख रुपये देने की बात तय हुई। इसके बाद यह राशि लेते समय एसीबी करनाल की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों अरेस्ट कर किया था।

इसके बाद  एसीबी ने आरोपी की निशानदेही पर उनके घर पर छापेमारी की। फिलहाल बरामद हुए 1.02 करोड़ रुपए बरामद हुए है। एसीबी का कहना है कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि तरह के मामले में और कौन-कौन शामिल है। 

Latest News

Featured

You May Like