Jobs Haryana

Haryana News : उपतहसील की मांग पर मुख्यमंत्री हरियाणा और ग्रामीणों में बनी सहमति, इस आधार पर होगा फैसला

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत महेन्द्रगढ़ दौरें पर सीएम मनोहर लाल को आखिरी दिन ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।
 | 
 उपतहसील की मांग पर मुख्यमंत्री हरियाणा और ग्रामीणों में बनी सहमति

Haryana News :  जनसंवाद कार्यक्रम के तहत महेन्द्रगढ़ दौरें पर सीएम मनोहर लाल को आखिरी दिन ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल गुरुवार को सीएम मनोहर लाल ने सिहमा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी। इस फैसले का दोगड़ा अहीर गांव के लोगों ने विरोध किया और नौबत यहां तक आ गई थी कि गांव को पुलिस छावनी में तब्दील करना पड़ गया था।

बता दें कि लंबे समय से ग्रामीण दोगड़ा अहीर को उपतहसील का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। सीएम का रात्रि ठहराव गांव दोगड़ा अहीर में ही था। लिहाजा लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। ऐसे में प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाकर ग्रामीणों की एक कमेटी और सीएम के बीच एक मुलाकात करवाई। सीएम ने ग्रामीणों को बताया कि नारनौल विधानसभा के सीहमा गांव में हुए जनसंवाद में उन्होंने अधिकारियों से सीहमा को उपतहसील बनाने संबंधी फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन अधिकारियों ने उनको गलत रिपोर्ट थमा दी। उन्हें नहीं पता था कि दोगड़ा अहीर गांव की भी ऐसी ही मांग है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वो दोनों गांव की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मंगवाएंगे और जिस गांव की रिपोर्ट सही होगी, उसी को ही उपतहसील का दर्जा दिया जाएगा। अटेली विधानसभा में जब भी जनसंवाद कार्यक्रम होगा, वो इसकी घोषणा कर देंगे। जिसके बाद ग्रामीणों और सीएम के बीच सहमति बन गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का विरोध करने का फैसला वापस ले लिया। वहीं दोनों पक्षों में सहमति बनने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

Latest News

Featured

You May Like