Haryana News: हरियाणा में मनोहर सरकार की बड़ी घोषणा, PWD के 8 टोल टैक्स आज से बंद
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहरलाल के प्रेस वार्ता
PWD के 8 टोल आज से बंद किए जाएंगे
प्रदेश की सभी 2274 में अनियमित कॉलोनियों की अधिसूचना को पूरा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक की
आज नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की 103,शहरी स्थानीय विभाग की 107 कॉलोनी की जा रही है नियमित
इससे पहले 1673 कॉलोनियों को किया जा चुका है नियमित
आज की 210 कॉलोनियों मिलाकर 1883 कॉलोनियां हो जाएंगीनियमित
इससे पहले की सरकार ने अपने 10 साल में में 874 अनाधिकृत कॉलोनियों को किया नियमित
अनधिकृत कॉलोनियों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन और सैटलाइट इमेजरी के माध्यम से किए जाएंगे नियमित सर्वेक्षण
प्राकृतिक आपदाओं से नुक़सान का सत्यापन और प्रभावित लोगों को समाप्त तरीक़े से मुआवज़े के वितरण के प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया
जुलाई 2023 में राज्य के 12 ज़िले अंबाला, फ़तेहाबाद, फ़रीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकुला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर के 1469 गाँव और 4 शहरों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया
आज उन इलाकों से फ़सल ख़राबे के लिए 34511 किसानों को 97 करोड़ 93 लाख रुपया की राशि दी जा रही है
इनमें 49197 एकड़ का वह क्षेत्र शामिल है जिसमें पुनः बिजाई कर दी गई,ऐसे क्षेत्र के लिए हमने 7 हज़ार रुपया प्रति एकड़ की दर से मुआवज़ा देने की घोषणा की
ग्रामीण क्षेत्र में पशुधन घरों वाणिज्यिक संपत्ति की क्षति के लिए 5.96 करोड़ रुपये की राशि 11 अक्टूबर को उनके खाते में डाली गई
शहरी क्षेत्र में वाणिज्यिक सम्पत्तियों का नुक़सान के 6 करोड़ 70 लाख रुपया की राशि अनुमोदित की गई
बाढ़ में जान गंवाने वाले 40 लोगों के परिजनों को 1 करोड़ 60 लाख रुपया की राशि दी गई, शेष 7 लोगों का किया जा रहा है सत्यापन
अब तक कुल 112 से अधिक की राशि मुआवज़े के तौर पर दी गई
प्रदेश सरकार ने विदुर और अविवाहितों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की घोषणा की, जिसको लागू कर किया गया
अब तक 12882 विधुर और 2026 अविवाहितों की पहचान की गई, एक दिसंबर 2023 से मिलेंगी इनको पेंशन
इस पेंशन के लिए 3 लाख रुपया से कम वार्षिक आय वाले 40 वर्ष तक के विधुर और 180000 रुपये से कम आय वाले 45 वर्ष आयु के अविवाहित हैं पात्र
HKRN के माध्यम से 986 लोगों को रोज़गार के ऑफर लेटर दिए जा रहे है
आज ही महामहिम राष्ट्रपति द्वारा हरियाणा राज्य को ऊर्जा दक्षता सूचकांक में दूसरा पुरस्कार मिला
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधायकों के ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी तय की गई
पहली बार चुनकर विधायकों को दिया गया पर्याप्त वक़्त
पिछली सरकार में दो ही सत्र बुलाया जाता था हमने साल में कम से कम तीन सत्र किए
इस सत्र में स्टेट के 3 थीम सॉंग प्रस्तुत किए जाएँगे जिनमें से विधानसभा द्वारा 1 चयनित किया जाएगा
SYL के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत की तरफ से 28 दिसंबर को शाम 4 बजे बैठक बुलाई गई