Jobs Haryana

Haryana News : पहलवानों के समर्थन में खटकड़ टोल प्लाजा पर हुई महापंचायत, जानें बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने क्या कहा

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों को जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करते हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया  हैं।
 | 
पहलवानों के समर्थन में खटकड़ टोल प्लाजा पर हुई महापंचायत

Haryana News : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों को जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करते हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया  हैं। इस बीच गुरुवार को खटकड़ टोल पर महापंचायत हुई। जिसमें जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी पहुंचे।

बजरंग पूनिया का तीखा हमला

खटकड़ टोल पर हुई महापंचायत में शामिल हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि इस लड़ाई में हम जरूर कामयाब होंगे। बृजभूषण कहता हैं कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता, लेकिन कहना चाहते हैं कि हम सिर झुका सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं।

विनेश फोगाट का संबोधन

विनेश फोगाट ने कहा कि पिछले 12 साल से बृजभूषण शरण के शोषण को झेल रही थी। बृजभूषण दरिंदा नोच-नोच कर खा रहा था। वह अपने घर वालों को भी नहीं बता पा रही थी। अब अपनी जान हथेली पर रखकर उन्होंने अन्याय के खिलाफ सड़क पर बैठना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के बड़े- बड़े दावे करने वाली बीजेपी आज अपने आरोपी सांसद को बचाने का काम कर रही है। 

फोगाट ने कहा कि बेटियां अपनी इज्जत की लड़ाई के लिए सड़कों पर बैठी है। लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि जान चली जाएगी लेकिन शान नहीं जाने देंगे। कुश्ती ही नहीं, सभी खेलों में बृजभूषण जैसे दरिंदे बैठे हैं, अब सभी को उखाड़ फेंकेंगे, लेकिन इसके लिए सभी पीड़ितों को आगे आना होगा।
 

Latest News

Featured

You May Like