Jobs Haryana

Haryana News : हरियाणा में लिव-इन पार्टनर्स ने लगाया मौत को गले, राजस्थान नहर में उतारी कार; जानें पूरा मामला

 | 
SFEGE

Haryana News : हरियाणा के सिरसा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां गांव अबूब शहर के नजदीक से बह रही राजस्थान नहर में व्यक्ति-महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी होंडा सिटी कार कार गिरा दी। सुचना लगते ही पुलिस ने क्रेन के माध्यम से कार को बाहर निकलवाया।

लिव इन रिलेशनशिप में थे दोनों 

जिसके बाद दोनों मृतकों के शव का नागरिक अस्पताल डबवाली में पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से 18 घंटे बाद कार को बाहर निकाला। वहीं, दोनों मृतकों के शव का नागरिक अस्पताल डबवाली में पोस्टमार्टम कराया गया।

कार में सवार होकर अबूब शहर की तरफ निकले थे 

प्राप्त सुचना के मुताबिक देर रात करीब 9:30 बजे 45 वर्षीय राजकुमार निवासी डबवाली और 42 वर्षीय जसप्रीत कौर निवासी गांव किलियावाली होंडा सिटी कार में सवार होकर अबूब शहर की तरफ जाने को निकले थे। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि होंडा सिटी कार में पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण से राजकुमार महिला सहित पेट्रोल लेने के लिए अबूब शहर बस स्टैंड पर गया।
 
रात के समय से ही पुलिस की थी तलाश शुरू
 
वहां से वापस डबवाली की तरफ आते समय उसने अपनी होंडा सिटी कार राजस्थान नहर में गिरा दी। जिसकी जानकारी व्यक्ति-महिला के परिजनों को पता चली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने रात के समय से नहर में उनकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

18 घंटे बाद मिले शव 

आज सुबह गोताखोरों को बुलाकर क्रेन के माध्यम से करीब 18 घंटे के पश्चात नहर में से कार में फंसे व्यक्ति-महिला के शव को निकालकर नागरिक अस्पताल डबवाली ले जाया गया। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार सब्जी की एक रेहड़ी लगता था, जिसके दो बच्चे हैं। वहीं, मृतक जसप्रीत कौर के 3 बच्चे बताए जा रहे हैं।

Latest News

Featured

You May Like