Jobs Haryana

Haryana News: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने पर होगी कानूनी कार्रवाई, हर्ष फायरिंग करने वालों पर भी शिकंजा कसेगी पुलिस

 | 
haryana news

Haryana News: सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। नूंह पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। पुलिस का कहना है कि हर्ष फायरिंग किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी।

हथियार के साथ फोटो डालने पर कार्रवाई

नूंह मेवात में हथियारों को लहराते हुए अलग-अलग फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले युवाओं पर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी। इस मामले में हथियार के साथ फोटो डालने वाले व्यक्ति और जिस व्यक्ति का हथियार होगा दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हर्ष फायरिंग करने वालों पर भी शिकंजा

वहीं शादियों में हर्ष फायरिंग करने वाले लोगों पर भी पुलिस तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगी. इस मामले को लेकर मेवात के एसपी ने तमाम थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

साइबर टीम कर रही तलाश

वहीं दूसरी तरफ साइबर टीम ऐसे युवकों की तलाश कर रही है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की फोटो अपलोड करके माहौल को खराब कर रहे हैं।

मेवात के एसपी वरुण सिंगला ने बताया

मेवात के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि मेवात में अधिकतर युवा एक दूसरे को देख कर नए-नए हत्यारों के साथ अलग-अलग पोज में फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं, जिससे समाज में बहुत गलत संदेश जाता है. तथा समाज में अपराधिक प्रवृत्ति को भी बढ़ावा मिलता है इस प्रकार का गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर नूंह पुलिस की पैनी नजर है.

पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को जागरूक करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी लाइसेंस शुदा हथियार धारक अपने हथियारों को किसी भी अन्य व्यक्ति को न सौपें तथा किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।

Latest News

Featured

You May Like