Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में युवक के शव को कार में रखकर लगाई आग, अपनी पत्नी से 11 बजे फोन कर कहा था- खाना बना देना आ रहा हूं, पर नहीं आया

 | 
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में युवक के शव को कार में रखकर लगाई आग, अपनी पत्नी से 11 बजे फोन कर कहा था- खाना बना देना आ रहा हूं, पर नहीं आया

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को कार में रखा और इसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड हाइवे के पास  बुटाना माइनर की पटरी का है। यहां एक स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह से जली हुई बरामद हुई है। वहीं पिछली सीट पर पड़ा युवक का शव भी जली हालत में बरामद किया गया है। इस दौरान लाश की शिनाख्त नरेन्द्र निवासी गांव बिचपड़ी के रूप में हुई। वहीं गोहाना क्षेत्र के गांव बिचपड़ी निवासी अनिरुद्ध ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि उसका चचेरा भाई नरेंद्र (38) करीब एक साल से कवल किशोर के पास चालक की नौकरी कर रहा था। वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर गया था। लेकिन जब रात में वापस नहीं आया तो उसे फोन किया। उसका फोन नंबर भी बंद था। उसकी कई जगह तलाश की मगर वह नहीं मिला। 

इसके बाद नरेंद्र के परिजनों को सूचना मिली कि बुटाना माइनर की पटरी पर एक कार जली हुई हालत में मिली है। वहीं कार में पिछली सीट पर एक व्यक्ति जलकर मृत अवस्था में पड़ा है। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस से जानकारी ली। 

11 बजे पत्नी को किया था फोन 

 

बताया जा रहा है कि नरेंद्र रविवार सुबह काम के लिए निकला था। रात को उसने करीब 11 बजे अपनी पत्नी को फोन किया था और कहा था कि  खाना बना देना, वह गोहाना से निकल चुका है। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिजन सुबह जब कार के पास पहुंचे और नंबर प्लेट से शव की पहचान हो सकी। परिजनों का कहना है कि नरेंद्र के चाचा रामकुमार की दो दिन पहले अचानक मौत हो गई थी। ऐसे में परिवार के दो लोगों की जान चली गई है। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है और न ही ये पता चल सकता है कि युवक की किसने हत्या की है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। वहीं शव को डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। ताकी शव को सही पहचान हो सके। 

Latest News

Featured

You May Like