Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई बड़ी कंपनियों के खाली रैपर बरामद

 | 
SAI

Haryana News: हरियाणा के जींद में सीआईए स्टाफ पुलिस ने गांव देश खेड़ा में छापेमारी का नकली देसी घी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने फैक्ट्री से 456 लीटर विभिन्न ब्रांडों का नकली देसी घी तथा विभिन्न ब्रांडों के खाली रैपर व अन्य साथ जो सामान बरामद किया है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी कॉपीराइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीआईए स्टाफ पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव देश खेड़ा निवासी अमित विभिन्न देसी घी ब्रांडों के नाम पर नकली घी तैयार कर उन्हें बेचता है । देसी घी निर्माण कंपनी के अधिकारी नोएडा निवासी जितेंद्र को साथ लेकर सीआईए स्टाफ ने गांव देश खेड़ा में कृष्ण के ठिकाने पर छापेमारी की। वहां पर नकली देसी घी मधुसूदन के 12, मिल्क फूड के एक बेस्ट चॉइस के कर मिल्क फूड के टेट्रा पैक 80, पतंजलि घी के टेट्रा पैक 30, वीटा देसी घी के 10 टीन समेत 456 लीटर नकली देसी घी बरामद हुआ।

इसके अलावा बड़ी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के खाली रैपर टेट्रा पैक व अन्य निर्माण सामान बरामद हुआ। जुलाना थाना पुलिस ने कंपनी के अधिकारी जितेंद्र की शिकायत पर फैक्ट्री संचालक गांव देश खेड़ा निवासी अमित के खिलाफ धोखाधड़ी कॉपीराइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

जुलाना थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित का कारोबार कहां तक फैला हुआ था। कौन-कौन लोग इस कार्य से जुड़े हुए थे। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। 

Latest News

Featured

You May Like