Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा में टीचर की पिटाई से फटा कान का पर्दा, खून निकलने के बाद भी क्लास में बैठाए रखा

 | 
Haryana news : हरियाणा में टीचर की पिटाई से फटा कान का पर्दा, खून निकलने के बाद भी क्लास में बैठाए रखा

Haryana news : हरियाणा के सोनीपत जिले में एक टीचर ने 5वीं क्लास के छात्र की बुरी तरह से पिटाई का मामला सामने आया। टीचर ने छात्र को ऐसे पिटा की उसके कान से खून बहने लगा।  फिर भी टीचर ने 3 घंटे तक बच्चे को क्लास में बैठाए रखा। 

जहां डॉक्टर ने बताया कि छात्र के कान का पर्दा फट गया है। इसके बाद डॉक्टर ने बच्चे को पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने अब शिक्षक के खिलाफ थाना बड़ी में पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार गांव टेहा निवासी विनोद एक लड़के व एक लड़की का पिता है। उसका बेटा वंश 9 साल का है और वह गांव के सरकारी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ता है। विनोद ने बताया कि 4 सितंबर को उसका बेटा आम दिनों की तरह पढ़ने के लिए स्कूल गया था। जब वह घर लौटा तो उसके बेटे की हालत ठीक नहीं थी। उसके कान से खून बह रहा था और पेट में भी दर्द था।

घर आने के बाद भी कान से खून निकलता रहा

विनोद ने पुलिस को बताया कि स्कूल में मास्टर देवेंद्र ने पहले उसके बेटे को थप्पड़ मारा, जो कान पर लगा। इसके बाद पेट में लात मारी। उसने बताया कि शिक्षक की पिटाई से उसके बेटे वंश के कान का पर्दा फट गया और पेट में सूजन आ गई। मास्टर ने न तो उसे इस बारे में बताया और न ही उसका इलाज करवाया। वंश को तीन घंटे तक स्कूल में ही रखा गया। स्कूल खत्म होने के बाद जब उसका बेटा घर आया तो उसके कान से खून निकल रहा था।

वंश काफी डरा हुआ था। उसने अपने बेटे से पूछा कि उसके कान से खून क्यों बह रहा है, जिस पर बेटे ने बताया कि स्कूल में मास्टर देवेंद्र ने उसके कान पर थप्पड़ मारा और पेट में लात मारी। इसके बाद वह अपने बेटे को इलाज के लिए गन्नौर के नागरिक अस्पताल ले गया। डॉक्टर ने बेटे की जांच कर उसे पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। इसके बाद उसने अपने बेटे को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया।

पिता का आरोप- टीचर ने इलाज करवाने से किया इनकार

विनोद ने बताया कि उसने अपने बेटे वंश की पिटाई के बारे में मास्टर देवेंद्र से बात की। टीचर ने बताया कि बच्चा शरारती हो रहा है। उसने शिक्षक से बेटे का इलाज करवाने की गुहार लगाई। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र का इलाज करवाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने 27 सितंबर को एचएसआईआईडीसी बड़ी थाने में शिक्षक देवेंद्र के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।

Latest News

Featured

You May Like