Haryana News: हरियाणा में सीआरपीएफ जवान गिरफ्तार, युवतियों से बाइक पर बैठाकर की थी छेड़खानी, एक की मौत, जानें कहां का है मामला

Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सीआरपीएफ जवान द्वारा 2 युवतियों को बाइक पर लिफ्ट देकर गिरा देने से एक की मौत और दूसरी गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। CRPF जवान का नाम नवीन है। वारदात के बाद वह जम्मू कश्मीर फरार हो गया था।
पुलिस उसे वहीं से गिरफ्तार कर लौटी। गुरुवार को उसे वारदात स्थल पर ले जाकर छानबीन की गई। वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हो गई है। फिलहाल नवीन को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि गांव गोपालवास की युवती ने पुलिस को बताया कि गांव के अड्डे पर नवीन ने उसे व उसकी चचेरी बहन को लिफ्ट देकर बाइक पर बैठाया था। वे कुछ दूर आगे पहुंची तो नवीन ने चलती बाइक पर उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी।
एक लड़की की हो गई थी मौत
आरोपी ने दोनों को बाइक से धक्का दे दिया। इसमें 28 वर्षीय मोनिका की मौत हो गई, जबकि 26 वर्षीय ममता घायल हो गई थी।
आरोपी नवीन सीआरपीएफ में है तैनात
आरोपी नवीन सीआरपीएफ में तैनात है। वारदात के बाद वह जम्मू कश्मीर फरार हो गया। सतनाली थाना पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर महेंद्रगढ़ लौटी। उससे वारदात स्थल की पहचान कराई गई। वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई। गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।