Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में मुख्यमंत्री खेत खलिहान सडक़ योजना के तहत हो रहा ग्रामीण मार्गों का निर्माण

 | 
 हरियाणा में मुख्यमंत्री खेत खलिहान सडक़ योजना के तहत हो रहा ग्रामीण मार्गों का निर्माण

Haryana News: विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री खेत खलिहान सडक़ योजना के तहत हिसार के गांव स्याहड़वा, पायल, रावतखेड़ा, चिड़ौद, देवां, मंगाली, हरिकोट, कैमरी तथा शाहपुर में बनने वाले विभिन्न मार्गों का शिलान्यास किया। उन्होंने प्रत्येक गांव में नागरिकों की जन-समस्याएं भी सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका निराकरण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को गांव और खेत के बीच आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए ग्राम खेत खलिहान योजना की शुरूआत की है। योजना के तहत गांव से लेकर खेतों के रास्तों को पक्का किया जा रहा है। इसी प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रगति पर है। 

इस योजना के तहत जलघरों का जीर्णोद्धार, विस्तारीकरण, नई पाइप लाइन बिछाने के अतिरिक्त अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गांवों में उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध करवाने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना को शुरू किया गया है। 

नागरिकों को 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए चिरायु योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिंचाई सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए नालियों के निर्माण एवं मरम्मत संबंधी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा।

इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र (वीर चक्र), खंड हिसार द्वितीय के चेयरमैन अजय गावड़, बलजीत फौगाट सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Latest News

Featured

You May Like