Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी के बिगड़े बोल, कहा- कुनबे के हिसार से नौकरी लगवाऊंगा

 | 
Haryana news : हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी के बिगड़े बोल, कहा- कुनबे के हिसार से नौकरी लगवाऊंगा

Haryana news : हरियाणा के घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर के बोल बिगड़ गए। वीरेंद्र राठौर ने चुनावी रैली में कहा कि मैं कुनबों के हिसाब से नौकरियां लगवाऊंगा, मुझे पता है कि यह हिमालय चढ़ने जितना कठिन है, लेकिन मैं हिमालय चढ़ने का साहस रखता हूं।

इसके साथ ही उन्होंने घरौंडा के भाजपा उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक हरविंदर कल्याण को चेतावनी देते हुए कहा कि अक्टूबर में जब सरकार बनेगी तो हैफेड विभाग की सभी फाइलें खोली जाएंगी। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि सभी मामलों की कान मरोड़कर जांच कराई जाएगी।

इससे पहले भी कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों के बयान वायरल हुए थे। एक बयान फरीदाबाद NIT से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा का था और दूसरा बयान असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी का था।

एक वीडियो में शमशेर सिंह गोगी कह रहे थे कि 'सरकार बनेगी तो पहले अपने घर भरेंगे'। दूसरे वीडियो में नीरज शर्मा कह रहे थे कि '50 वोट पर एक नौकरी दी जाएगी।'

 
खुलकर व्यापार करेंगे व्यापारी
राठौर ने कहा, कमिश्नर को कहिए कि वह डेपुटेशन पर आए हैं, वह दिल्ली जाने की तैयारी करें। सत्ता में आने के बाद सरकार किसी को नहीं छोड़ेगी। कमिश्नर मंडी में जाकर किसी का खाता खुलवा देते हैं, मैंने मंडी के आढ़तियों से कहा है कि अगर अगले 5 साल में मेरी मंडी की किसी भी प्लेट पर कोई इंस्पेक्टर लग गया तो मेरा नाम वीरेंद्र सिंह नहीं। हमारे व्यापारी भाई अगले 5 साल में खुलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कांग्रेस के राज में अगर किसी व्यापारी भाई के साथ कोई अन्याय या परेशानी हुई तो विरेंद्र सिंह राठौर व्यापारियों के साथ खड़े रहेंगे।

Latest News

Featured

You May Like