Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में रिटायर्ड फौजी से 11 लाख की ठगी का मामला, बच्चों को स्पॉन्सरशिप पर कनाडा भेजने के की हुई थी एजेंट से बात, जानिए कहां का है मामला

 | 
vbgjgfjgf

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के झांसा में रिटायर्ड फौजी से 11 लाख की ठगी का मामला सामने आया है।

 इस कारण उसके बच्चों को स्पॉन्सरशिप पर कनाडा भेजने के नाम पर एजेंट ने 11.03 लाख रुपए हड़प लिए। 

एजेंट ने पूर्व सैनिक के बेटा-बेटी को 12 लाख रुपए में कनाडा भेजने का आश्वासन दिया था।

 इस एवज में उसने अलग-अलग तारीख में पैसे भी दिए थे, लेकिन काम नहीं होने पर पूर्व फौजी ने अपने पैसे मांगे तो एजेंट ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

 जेठ ने  कराई थी एजेंट से मुलाकात

पूर्व सैनिक हरजिंद्र सिंह की पत्नी नरिंद्र कौर निवासी इस्माइलाबाद ने बताया कि उसके जेठ ने एजेंट अनिल कुमार निवासी सरस्वती कॉलोनी कुरुक्षेत्र से बेटा-बेटी को कनाडा भेजने के बातचीत कराई थी।

आरोपी ने विश्वास दिलाया कि वह उनके बच्चों को 12 लाख रुपए में स्पॉन्सरशिप पर 6 महीने तक कनाडा भेजेगा। 

उन्होंने आरोपी को चेक, कैश और गूगल-पे के जरिए कुल 11 लाख 3 हजार रुपए दिए थे।

 पैसे लेने के बाद आरोपी ने दोनों बच्चों को फिंगर प्रिंट के लिए दिल्ली बुलाने को कहा था, मगर उसने उनके फिंगर प्रिंट नहीं कराए।

पैसे मांगने पर मारने की धमकी

नरिंद्र कौर ने बताया कि फिंगर प्रिंट नहीं होने पर उसने आरोपी से अपने पैसे मांगे, जिस पर आरोपी ने विश्वास दिलाया कि वह 6 महीने के अंदर उनके पैसे लौटा देगा, मगर आरोपी ने अभी तक उनके पैसे नहीं लौटाए।

 अब आरोपी ने पैसे वापस मांगने पर उनको जान से मारने की धमकी दी है।

 शिकायत के आधार पर पुलिस ने इमिग्रेशन एक्ट सहित 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।



 

Latest News

Featured

You May Like