Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में करनाल के BSF जवान की मौत, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

 | 
sai

Haryana News:  करनाल के रहने वाले बीएसएफ जवान आनंद की हुई मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। वह 34 साल देश की सेवा कर चुके थे और अब रिटायरमेंट लेकर जल्द घर लौटने की तैयारी में थे। जवान राजस्थान के बाड़मेर में तैनात था। शनिवार को उसका शव गांव पहुंचा और राजकीय सम्मान के साथ जवान आनंद प्रकाश निवासी सूरज नगर का अंतिम संस्कार करनाल में ही किया गया। 

4 बच्चों का पिता था जवान 

जानकारी के मुताबिक मृतक जवान आनंद के चार बच्चे है, जिसमें तीन बेटे व एक बेटी। बड़े बेटे की शादी 3 साल पहले कर दी थी और 6 माह पहले ही उसने बेटी की शादी की थी। दो लड़के अभी अविवाहित थे। 

जवान ने मांगी थी सेना से रिटायरमेंट

मृतक जवान के बेटे सचिन ने बताया कि हादसे से कुछ दिन पहले ही उनके पिता ने सेना को रिटायरमेंट लेने के लिए पत्र लिखा था। कुछ महीने में वह रिटायर्ड होकर उनके पास आने वाले थे। सचिन ने बताया कि उनके पिता बीती 16 जुलाई की सुबह गाय को रोटी देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक आवारा सांड़ ने उनके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उनके पिता की गर्दन व रीढ़ की हड्‌डी टूट गई थी। आनंद प्रकाश पूरी तरह से पैरालाइज्ड हो गए। पिछले 2 माह से उनका इलाज जोधपुर के एम्स अस्पताल में चल रहा था।

पिछले दो माह से हम दोनों भाई पिता के पास अस्पताल में ही थे। शुक्रवार को इलाज के दौरान अस्पताल में ही उनके पिता की मौत हो गई। शनिवार शाम को उनके पिता का शव करनाल पहुंचा और यहां पर सेना के अधिकारियों व जवानों की मौजूदगी में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। जवान के अंतिम संस्कार के समय लोगों के हाथों में तिरंगे और चारों तरफ भारत माता के नारे गूंजते सुनाई दिए। 

Latest News

Featured

You May Like