Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा में भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोली- आग लगाने वाली नहीं, बुझाने वाली सरकार चुने

 | 
Haryana news : हरियाणा में भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोली- आग लगाने वाली नहीं, बुझाने वाली सरकार चुने

Haryana news : हरियाणा के नूंह जिले में अंतर्राष्ट्रीय दंगल गर्ल व बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट रविवार को पार्टी प्रत्याशी संजय सिंह के लिए वोटों की अपील करने पहुंची। इस दौरान बबीता फोगाट ने कांग्रेस पर निशाना साधा। बबीता ने कहा कांग्रेस आग लगाने वाली पार्टी और भाजपा आग बुझाने वाली पार्टी है।

केवल कांग्रेस पर साधा निशाना

मंच से बबीता फोगाट ने न केवल कांग्रेस पर निशाना साधा, बल्कि स्थानीय विधायकों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आग लगाने वाली पार्टी है और भाजपा आग बुझाने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान सरकार बनते ही मेवात छोड़ने की धमकी देते हैं। जैसी जिसकी सोच वो वैसी ही भाषा बोलता है। 8 तारीख को उसे ही पलायन करना पड़ेगा।

वोट के रूप में कोथली मांग रही

बबीता ने कहा कि दिवाली आने वाली है, आज तुम्हारी बहन वोट के रूप में कोथली मांग रही है। अपनी बहन को निराश मत होने देने। बबीता फोगाट ने कहा हरियाणवी लहजे में कहा कि सबने दंगल फिल्म देखी होगी उसमें एक धोबी पछाड़ दाव है। 5 तारीख को कांग्रेस में इंद्रधनुष की तरह घुमाके, धोबी पछाड़ मार दियो, जो कांग्रेस दोबारा उठने को हिम्मत न कर सके।

लीडर को सोच समझकर बयान देने चाहिए

वहीं विनेश फोगाट के भाजपा को हाथ का पंजा मारने के बयान पर बबीता ने कहा कि किसी भी लीडर की ऐसी भाषा नहीं होनी चाहिए। हमें बड़ी सोच समझकर ऐसे बयान देने चाहिए। हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बन रही है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष गंगादान डागर, जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद कमल गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।

Latest News

Featured

You May Like