Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राव दान सिंह को बड़ा झटका, ईडी ने जब्त की 44 करोड़ की प्रॉपर्टी , जानें पूरा मामला

 | 
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राव दान सिंह को बड़ा झटका, ईडी ने जब्त की 44 करोड़ की प्रॉपर्टी , जानें पूरा मामला

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच ईडी ने कांग्रेस नेता राव दान सिंह के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। खबरों की मानें, तो  ईडी ने राव दान सिंह की करीब 44 करोड़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। 

बता दें कि राव दान सिंह महेंद्रगढ़ इलाके से विधायक है। कहा जा रहा है कि  यह कार्रवाई मेसर्स सन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और ILD ग्रुप के खिलाफ की गई है, जो राव दान सिंह से जुड़ी हुई कंपनी बताई जा रही है।

खबरों की मानें, तो ईडी ने कहा कि कुर्क की गई प्रॉपर्टी राजस्थान के जयपुर, रेवाड़ी और दिल्ली में है। इनमें कई फ्लैट और जमीन शामिल हैं।


 इससे पहले जुलाई में भी ईडी ने कार्रवाई की थी। इस दौरान राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत राव और सहयोगी कंपन‍ियों के द‍िल्‍ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और जमशेदपुर समेत 16 जगहों पर छापे मारे थे।

ईडी ने दावा क‍िया है क‍ि इन कंपन‍ियों और लोगों ने अपने खातों और बुक में हेराफेरी की है। 


ईडी का कहना है कि छापे में 1.42 करोड़ रुपए कैश, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, अघोषित 32 फ्लैट और जमीनें जांच एजेंसी को मिली थीं। जांच एजेंसी ने तब छानबीन के बाद कहा था क‍ि बड़े पैमाने पर गड़बड़‍ियां पाई गई हैं।

हरियाणा में 25 के खिलाफ चार्जशीट दायर
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने प्रदेश में मेसर्स सन स्टार ओवरसीज कंपनी के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी के 25 लोगों के ख‍िलाफ चार्जशीट दायर की है। यह मामला करीब 950 करोड़ से ज्यादा बैंक लोन फर्जीवाड़े से जुड़ा बताया जा रहा है। 

आरोप है कि इन लोगों ने 9 बैंकों को कई कंपन‍ियां बनाकर चूना लगाया है। ईडी का कहना है कि इनमें सन स्टार ओवरसीज, उसके एक्‍स डायरेक्‍टर रोह‍ित अग्रवाल, मान‍कि अग्रवाल और सुमित अग्रवाल का नाम भी शामिल है।

Latest News

Featured

You May Like