Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, डिप्टी CEO रिश्वत लेता हुआ गिरफ्तार, अस्पताल संचालक से आयुष्मान योजना में रजिस्टर करने के मांगे थे 10 लाख रुपये
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने आयुष्मान विभाग के डिप्टी सीईओ (CEO) डॉ. रवि विमल को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट कर लिया है। अधिकारी पर आरोप है कि वह आयुष्मान योजना में अस्पतालों को रजिस्टर्ड करवाने के लिए Hospital के संचालकों से रिश्वत लेने की मांग रहा था। जिसके बाद ACB की टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करनाल में एक क्लीनिक और अस्पताल चलाने वाले किडनी स्पेशलिस्ट डॉ. संदीप चौधरी ने का कहना है कि उन्हें अपने अस्पताल को आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड करवाना था। इसके लिए उन्होंने टोल फ्री नंबर पर फोन किया और जानकारी ली। इसके बाद वह संबंधित विभाग के दफ्तर जाकर डिप्टी CEO डॉ. रवि विमल से मिले।
आरोप है कि इसके बदले में डिप्टी सीईओ ने उनसे 10 लाख रुपए की डिमांड की। आरोप है कि जब उन्होंने इतने रुपए देने से मना किया तो उन्हें धमकी दी गई कि उनके अस्पताल को बैन कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी ACB को दी।
ऐसे किया एसीबी ने अरेस्ट
बताया जा रहा है कि ACB टीम ने डॉ. संदीप को पाउडर लगे 5 लाख रुपए के नोट लेकर डिप्टी CEO कार्यालय में जाने के लिए कहा। डॉ. संदीप ने ठीक वैसा ही किया और जब वह नोट लेकर रवि विमल के पास पहुंचे तो डॉ रवि विमल ने उन्हें ऑफिस के बाहर मिलने के लिए कहा। इसके बाद संदीप सेक्टर 8-9 की रेड लाइट पर अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे। वहीं उन्हीं का पीछा करते हुए आरोपी डिप्टी CEO रवि विमल पहुंचे। इसके बाद डॉ. संदीप की कार में बैठकर रवि ने उनसे रिश्वत के रुपए लिए। इसी दौरान मौके पर ACB की टीम भी पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।