Jobs Haryana

Haryana: हरियाणा के इस गांव में महिलाओं के नाम से होती है घर की पहचान, बाहर लगती है बहु-बेटियों की नेमप्लेट, जाने किस गांव में मिलता है बेटियों को इतना सम्मान ​​​​​​​

अब तक अपने सुना और देखा ही होगा कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती। लेकिन इस गांव ने प्रमाण दे दिया है कि बेटियां और बेटे एक सामान होते हैं। इस गांव को लड़कियों को लड़कों के बराबर दर्जा दिया जाता है।
 | 
हरियाणा के इस गांव में महिलाओं के नाम से होती है घर की पहचान, बाहर लगती है बहु-बेटियों की नेमप्लेट, जाने किस गांव में मिलता है बेटियों को इतना सम्मान

Haryana : अब तक अपने सुना और देखा ही होगा कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती। लेकिन इस गांव ने प्रमाण दे दिया है कि बेटियां और बेटे एक सामान होते हैं। इस गांव को लड़कियों को लड़कों के बराबर दर्जा दिया जाता है। यह कही और के नहीं बल्कि हरियाणा के ही एक गांव की चर्चा हो रही है। इस गांव में घर के बाहर बहु बेटियों के नाम की नेमप्लेट लगती है। 

जी हां ऐसा ही एक गांव है हिसार जिले के अंतर्गत आने वाला मययड़, जहां से कभी शुरू हुई सेल्फी विद डॉटर मुहिम पूरे देश में सुर्खियां बनी और लोगों ने इस अभियान को ना केवल अपनाया, बल्कि उसे पंख भी लगाए। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की जमकर सराहना की तथा इसे महिला शक्ति की जीत बताया। अब वह हर गांव में लाड़ो टीम का गठन कर बेटियों को सम्मान देने की अनोखी मुहिम शुरू कर चुके हैं।

बता दें कि इनको देख कर अब हर गांव के मेन गेट पर बेटी और बहुओं के नाम से नेमप्लेट लगाई जा रही है। यह अपने आप में अनोखी और हैरत करने वाली मुहिम है। इस पुरूष प्रधान देश में जहां घरों के आगे पुरूष और उनके गोत्र की ही नेम प्लेट लगाई जाती है।

जब से यह अभियान चलाया गया है तब से गांव की बहु और बेटियां खासी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि अभी तक घरों के सामने पुरूष और गोत्रों के नामों से ही नेम प्लेट लगाई जाती रही हैं, मगर अब इस बदलाव के बाद वह खुद को उत्साहित और मजबूत मान रही हैं। इससे उनके हौंसले और अधिक बुलंद हुए हैं। 

हजारों घरों पर लगी हैं नेम प्लेट

वहीं इस अभियान का नेतृत्व कर रहे सुनील जागलान का कहना है कि इससे लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह और ज्यादा मेहनत कर अपने परिवार का नाम रोशन करने की दिशा में आगे बढ़ेंगी।


 

Latest News

Featured

You May Like