Jobs Haryana

Haryana Honor Killing: हरियाणा में ऑनर किलिंग का मामला, पिता ने दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर की बेटी की हत्या, जानिए पूरा मामला

 | 
xsafasfaf

Haryana Honor Killing: हरियाणा में रोहतक के गांव रिठाल नरवाल में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार की है।

  पिता ने परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। 

जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मंगलवार रात को ही वह श्मशान घाट पहुंची। हालांकि तब तक शव जल चुका था।

 पुलिस को वहां सिर्फ हडि्डयां मिली। जिन्हें जांच के लिए इकट्‌ठा कर फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है।

पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद मृतक युवती के पिता सहित अन्य परिवार वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

जल चुकी थी चिता

पुलिस को सूचना मिली कि गांव में युवती की मौत हो गई। जिसकी सामान्य मौत नहीं हैं।

 ‌‌‌‌‌जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची। पता चला कि युवती का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

 जिसके बाद DSP नरेंद्र कुंडू, सदर थाना प्रभारी हरपाल सिंह और घिलौड़ चौकी प्रभारी मुकेश गांव में पहुंचे।

 इस मामले में पुलिस ने जब परिवार वालों से मौत का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि बेटी ने फंदा लगाया, हालांकि पुलिस वहां गई तो कमरे में सिर्फ एक हुक मिला। 

जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया।


श्मशान घाट पहुंची पुलिस

मामला के बाद रात को पुलिस चौकीदार को लेकर श्मशान घाट गई। वहां पर पता किया गया कि किस जगह युवती की लाश का अंतिम संस्कार किया गया है।

 हालांकि पुलिस के पहुंचने तक शव पूरी तरह से जल चुका था। वहां पर सिर्फ युवती की हडि्डयां बची थी।

 जिसके बाद FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद वहां से सबूत जुटाकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

 वहीं इस मामले में गांव के लोग भी कुछ कहने को तैयार नहीं।

उनका कहना है कि पुलिस रात 11 बजे आई थी। वह चिता से हडि्डयां लेकर गई है।

फरवरी में हुई थी शादी,एक सप्ताह से थी घर 

आपको बता दें कि 20 वर्षीय युवती की शादी फरवरी माह में ही हुई थी। शादी के करीब एक सप्ताह बाद ससुराल वालों से अनबन होने के कारण वह अलग हो गई। इसके बाद वह मायके लौट आई और यहीं रहने लगी।

 इस दौरान पता चला कि उसका किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग है।

 परिवार को शक था कि इसी वजह से वह ससुराल में नहीं रही और वापस लौट आई है।

 वहीं इसका पता चलने के बाद ससुरालियों ने भी उससे रिश्ता तोड़ लिया।

क्या कहना है पुलिस का 

 ​घिलौड़ पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली कि रिठाल नरवाल में युवती की मौत के बाद चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तो परिवार ने कहा कि युवती ने आत्महत्या की।

 हालांकि कमरे में पुलिस को पंखा नहीं मिला।

 जिससे शक हुआ और शुरूआती जांच के बाद पिता व अन्य आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

 मामले की आगे जांच की जा रही है।

Latest News

Featured

You May Like