Jobs Haryana

हरियाणा सरकार निःशुल्क देगी ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग, इस तारीख तक करें आनलाइन आवेदन

 | 
safasdADFf

बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. कस्टम हायरिंग केंद्र (CHC), किसान उत्पादक समूह (FPO) के किसान सदस्यों तथा बेरोजगार युवाओं को ड्रोन पायलट ट्रेनिंग दी जाएगी.

इसके लिए विभाग द्वारा agriharyana.gov.in पोर्टल पर आगामी 13 जून तक आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन करने वाले लोगों को करनाल जिले में स्थित ड्रोन पायलट प्रशिक्षण संस्थान में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कैथल जिले के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ करमचंद ने बताया कि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देने के लिए कुल 52 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. प्रशिक्षण लेने के इच्छुक सीएचसी संचालक व व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 साल है और कक्षा दसवीं पास है तथा जिनके पास वैध पासपोर्ट हैं, उन्हें दृश्या द्वारा करनाल जिले में स्थापित प्रशिक्षण संस्थान में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का पूरा खर्च कृषि विभाग वहन करेगा. आनलाइन आवेदन 19 मई से शुरू हो चुके हैं और 13 जून तक आवेदन करने के लिए पोर्टल खुला रहेगा.

उन्होंने बताया कि आवेदन की लास्ट डेट के बाद सात दिन के भीतर सहायक कृषि अभियंता व उप कृषि निदेशक द्वारा विभागीय दिशानिर्देश व नियमानुसार मेरिट तैयार की जाएगी.

मेरिट लिस्ट में शामिल पहले 52 आवेदकों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. इस बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं. 

Latest News

Featured

You May Like