Jobs Haryana

हरियाणा में आज से शुरू हुई धान की सरकारी खरीद

 | 
"हरियाणा, धान की खरीद, हरियाणा में खरीफ विपणन सीजन, धान की खरीद शुरु , big breaking, paddy crope,
हरियाणा में खरीफ विपणन सीजन 2024- 25 के तहत धान की सरकारी खरीद आज 27 सितंबर से ही शुरू हो गई है। यह फैसला कुछ मंडियों में धान की जल्दी आवक होने के कारण लिया गया है, ताकि किसानों की उपज को किसी प्रकार का नुकसान न हो।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि धान सहित सभी खरीफ फसलों की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाएगी।

 

किसान भाइयों से आग्रह है कि वे धान की फसल को सरकारी मापदंड अनुसार अच्छे से सुखाकर तय नमी सीमा में लेकर आए ताकि उनकी फसल की तुरंत खरीद सुनिश्चित की जा सके।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और अन्य खरीद एजेंसियों द्वारा फसल खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न आए।

 

इस बार हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) ने मंडी गेट पास के लिए नई व्यवस्था लागू की है, जिससे किसान घर बैठे ही स्वयं मंडी गेट पास बना सकते हैं। इसके अलावा जिन किसानों के पास गेट पास की सुविधा नहीं होगी, उन्हें मंडी के गेट पर ही यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like