Jobs Haryana

Haryana Election: हिसार में 2 युवकों ने कार में लगाई आग, बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई का कार्यक्रम था, CCTV में कैद हुई घटना

 | 
Haryana Election: हिसार में 2 युवकों ने कार में लगाई आग, बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई का कार्यक्रम था, CCTV में कैद हुई घटना

हरियाणा में चुनाव प्रचार थम गया है। दो युवकों ने घर के बाहर खड़ी कार में तेल छिड़ककर आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक, गांव बालसमंद में करीब साढ़े दस बजे कुलदीप बिश्नोई के बेटे और आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उनके कार्यक्रम से जाने के 2 घंटे बाद 2 युवकों ने गांव में खड़ी कार में आग लगा दी।

 

जानकारी के मुताबिक, बिश्नोई ने जाने के बाद गांव के रहने वाले भारत अपनी गली में गाड़ी खड़ी कर सो गए थे। रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर मुंह पर कपड़ा बांधे 2 युवक बाइक पर आते हैं। बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक बाइक से उतरता है और गाड़ी के टायरों पर तेल डालता है।

फिर बोनेट और छत पर तेल डालकर गाड़ी में आग लगाकर चला जाता है। गाड़ी एक सेकेंड में भयंकर आग पकड़ जाती है। पड़ोसी आग बुझाते वायरल वीडियो में नजर आए। घटना की पुलिस को सूचना दी है। भारत ने लिखित में शिकायत देकर जांच और कार्यवाही की मांग की है।

बालसमंद पुलिस चौकी इंचार्ज नेहरा सिंह ने बताया कि घटना बारह बजे बाद की है। लिखित शिकायत मिली है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा कि मामला संज्ञान में है। एसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

Latest News

Featured

You May Like