Jobs Haryana

हरियाणा में डॉक्टर ने छात्रा किडनैप कर पीटा, शादी के लिए मना किया तो बंधक बनाई, स्वास्थ्य मंत्री बोले- छोड़ेंगे नहीं...

 | 
हरियाणा में डॉक्टर ने छात्रा किडनैप कर पीटा, शादी के लिए मना किया तो बंधक बनाई, स्वास्थ्य मंत्री बोले- छोड़ेंगे नहीं...
 


हरियाणा के रोहतक में पीजीआई के डॉक्टर द्वारा छात्रा को किडनैप करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर  छात्रा को गाड़ी में ले गया था उसके साथ मारपीट कर उसे गेट के बाहर फेंक दिया। छात्रा ने इसकी शिकायत पीजीआईएमएस प्रशासन को दी।

पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पीड़िता अपने घाव दिखाती नजर आ रही है। आरोप है कि आरोपी डॉक्टर उससे शादी करने का दबाव बना रहा। जबकि वह इससे इनकार कर रही थी।

पीड़ित छात्रा पीजीआईएमएस के डेंटल कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है। वहीं, एनाटॉमी विभाग का रेजिडेंट डॉक्टर मनिंदर छात्र-छात्राओं को पढ़ाता है। खुद एमडी पीजीआईएमएस से एमडी की डिग्री कर रहा था, जिसे अब हेल्थ यूनिवर्सिटी ने कैंसिल कर दिया है।


 
जानिए पूरा मामला

अंबाला और चंडीगढ़ में घुमाता रहा आरोपी
पीड़ित छात्रा का आरोप है 16 अगस्त की शाम को आरोपी मनिंदर ने मेडिकल कैंपस से उसे अगवा कर लिया। रात को वह उसे अंबाला और चंडीगढ़ घुमाता रहा। आरोप है कि डॉक्टर ने शादी और संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर को बुरी तरह पीटा। पिटाई से शरीर पर चोट के निशान बन गए।

इसके बाद 17 अगस्त की शाम तकरीबन 3.30 बजे छात्रा को पीजीआईएमएस के गेट पर फेंककर फरार हो गया। इसके बाद छात्रा ने घटना की सूचना परिजनों को दी। उन्होंने पीजीआईएमएस प्रशासन और पुलिस को मामले से अवगत कराया।

पुलिस ने अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर मनिंदर को गिरफ्तार कर लिया।

मेडिकल के बाद छात्रा के बयान दर्ज
पुलिस ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद वकील और परिजनों के सामने छात्रा की काउंसिलिंग कराई। इसके अलावा छात्रा का मेडिकल भी कराया गया, फिर छात्रा के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए।

7 माह से पीछे पड़े था डॉक्टर
पीड़ित छात्रा ने बताया कि सीनियर डॉक्टर 7 माह से पीछे पड़े हुए था। जब भी उनको बोलती कि उनके साथ नहीं रहना है तो मारपीट और टॉर्चर करता। उसका सामान छीन लिया जाता। यही नहीं सीनियर डॉक्टर धमकी देता अटेंडेंस शॉर्ट कर देंगे। परीक्षा में नहीं बैठने देंगे

डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 
मंत्री गुप्ता बोले- बहन-बेटी पर आंख उठाकर देखेंगे तो जवाब देंगे
वहीं इस मामले में हेल्थ मिनिस्टर डॉ कमल गुप्ता ने कहा है हमने एक्शन शुरू कर दिया है। कल ही मैंने वहां के वाइस चांसलर, डायरेक्टर और SP से बात की थी। डीजीपी से भी इस केस को लेकर चर्चा हुई है। गुप्ता ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज से रेस्टिगेट कर दिया गया है। उसके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी हैं, कई गंभीर धाराएं भी लगी हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार, वेस्ट बंगाल की TMC की सरकार के तरीके की सरकार नहीं है। अगर कोई हमारी बहन बेटी पर आंख उठाकर देखेगा तो हम उसका करारा जवाब देंगे।

मैं आज रोहतक जा रहा हूं। मैं प्रदेश की बेटियों से कहना चाहूंगा कि इस तरीके से किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like