Jobs Haryana

Haryana Cyber News: हरियाणा में साइबर ठगी का मामला, युवती को भेजा लिंक और उड़ गए पैसे, जानिए क्या और कहां की है घटना

 | 
asdawfawqf

Haryana Cyber News: हरियाणा में एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है।  रेवाड़ी में शातिर साइबर ठग ने एक युवती को लिंक भेजा और 1 लाख रुपए की ठगी कर दी। ठग ने पहले 10 रुपए का एक लिंक था।

 जिस पर क्लिक करने के बाद खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। 

उसके खाते से 5 बार ट्रांजेक्शन की गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

महिला ने टोल फ्री नंबर पर की थी कॉल

जानकारी के अनुसार, शहर के सेक्टर-4 निवासी सोनम यादव ने बैंक से संबंधित किसी जानकारी के लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से टोल फ्री नंबर पर कॉल की थी। 

इसके कुछ देर बाद उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई।

कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और फिर कुछ जानकारी हासिल की।

 बाद में शातिर ने एक लिंक सोनम यादव के पास भेजा और 10 रुपए भेजने की बात कही।

 सोनम ने भेजे गए लिंक के जरिए 10 रुपए भेज दिए।


5 बार में निकले 1 लाख रूपए 

इसके कुछ देर बाद ही सोनम के खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। पांच बार में उसके खाते से 9,999, 19,999, 19,997, 19,998, 19997 रुपए निकाले गए। 

कुल 99 हजार 900 रुपए खाते से कटने के मैसेज आने के बाद सोनम ने अपने इंडियन बैंक के खाते को बंद करा दिया।

इसके बाद उसने ब्रांच में जाकर पता किया तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।

उसने जानकारी जुटाने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी। 

पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


 

Latest News

Featured

You May Like