Jobs Haryana

Haryana news : हरियाणा के नूंह हिंसा में मोनू मानेसर को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

ब्रज मंडल शोभा यात्रा में हुई हिंसा भड़काने के आरोप में मोनू मानेसर की जमानत याचिका पर नूंह कोर्ट में सुनवाई हुई।
 | 
हरियाणा के नूंह हिंसा में मोनू मानेसर को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

Haryana news : ब्रज मंडल शोभा यात्रा में हुई हिंसा भड़काने के आरोप में मोनू मानेसर की जमानत याचिका पर नूंह कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद, मोनू मानेसर की जमानत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। 

इससे पहले, वकील एलएन पाराशर ने कहा कि एफआईआर नंबर 37 में आज सुनवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि मोनू मानेसर को आज जमानत मिल जाएगी।

एलएन पाराशर का कहना है कि मोनू मानेसर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें मोनू मानेसर को मानेसर से गिरफ्तार कर नूंह जिला कोर्ट में पेश किया गया था, और इसके बाद उन्हें राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया।

मानेसर के वकील ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मोनू मानेसर के खिलाफ ऐसी कोई धारा नहीं है, और जो कहा जा रहा है कि मोनू के पास हथियार बरामद हुए थे, उन्होंने बताया कि मोनू के पास से जो हथियार पुलिस ने बरामद किए हैं, उनका लाइसेंस उनके पास है।

उन्होंने बताया कि एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, और उन्होंने यह जमानत याचिका लगाई है, जिस पर उन्हें जमानत मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दोपहर के बाद 5 बजे जमानत याचिका पर फैसला आना है, और हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

Latest News

Featured

You May Like